मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से पूजा खंड्य ने देश भक्ति गीत को प्रस्तुत किया और इस देश भक्ति गीत में उन्होंने यह दर्शया की हम भारत माँ के बच्चे हैं,भारत का मान बढायेंगे.तन मन धन सब अपना देकर,भारत की शान बढायेंगे.आंधी तूफ़ान बाढ़ बवंडर,हम इन सब से टकरायेंगे.आयें कितनी भी बाधायें,हम आगे बढ़ते जायेंगे.
