उत्तरप्रदेश राज्य के इलाहाबाद शहर से विवेक कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बारिश और स्वास्थ्य के सन्दर्भ में बता रहे हैं। बरसात में कई तरह की बीमारियाँ फैलती हैं जैसे डेंगू ,मलेरिया ,डायरिया इत्यादि। यह सारी बीमारियां मच्छरों के काटने से फैलती है और ये मच्छर गन्दी जमी हुई पानी से उत्पन होती हैं तथा यही बिमारियों की सौगात लाती हैं।इसलिए सभी से आग्रह है की सभी अपने घरों में जल-जमाव न होने दें और रोज़ाना घर के आस पास की सफ़ाई अच्छे से करें। जिन लोगों के पास मवेशियां हैं ,उनकी भी साफ़ सफ़ाई उतनी ही ज़रूरी है जितनी खुद की। अगर किसी कारण हल्की बुखार ,ठण्ड लगना जैसे लक्षण दिखे तो तुरंत से तुरंत अपने पास के चिकित्सक से संपर्क करें। खुद की ,घरों की व मवेशियों की साफ़ सफ़ाई रख करके खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।बिमारियों से बचाव हमारे ही हाथ मे हैं। इस बारिश में खुद को स्वस्थ रखें और अपने परिवार को भी स्वस्थ रहने की सलाह दें।