मध्यप्रदेस के छिंदवाड़ा से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से छिंदवाड़ा के सिपार गोंदे में एक छोटा महादेवा के नाम से परषिद एक मंदिर हैं यहाँ पर महा शिव रात्री के अवसर में बहुत से सर्धालु पधारे हैं, और पूजा अर्चना की की गयी। और शिव के भजनों से महादेवः का जला अभिषेक तथा पूजा अर्चना किया गई। माना जाता ही कि यहाँ एक प्रसिद्ध मंदिर हैं और कई बर्षो से यहाँ कार्यकर्म किये जा रहे हैं एवं हर बर्ष यहाँ शर्धालु आकर पूजा अर्चना करते हैं।