सिविल लाइंस, जो बनाया तो अंग्रेजों के लिए गया था लेकिन वह तो रहे नहीं सो अब हमारे काम आ रहा है। बेहद खूबसूरत, जगमगाती इमारतें, चौड़ी सड़कें, फर्राटा भरती गांडियां और सबकुछ इतना करीने से की घूमने के लिए अद्भुत जगह, मेरा खुद से देखा हुआ अब तक का सबसे शानदार दिलकश, बगल में कॉफी की महक उड़ाता इंडियन कॉफी हाउस। और ज्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

किसी भी शहर की वैसे तो कई पहचानें हो सकती हैं, आप की पहचान क्या है यह आपको खुद ढूंढना पड़ेगा, हां यह शहर आपकी मदद कर देगा बिना यह जाने के आप कौन है, कहां से आए हैं, और किसलिए आए हैं। यह इलाहाबाद में ही संभव है कि यह राजनीति की पाठशाला भी बनता है, तो धर्म का संगम भी इसी के हिस्से है, धर्म और अधर्म के बीच झूलती राजनीति को सहारा और रास्ता दिखाने वाली तालीम और साहित्य भी इसी शहर की पहचान हैं। इस सब के बावजूद कोई अगर प्रेम न कर पाए तो फिर उसके मानव होने पर भी संदेह होने लगता है।

इंदौर मप्र के मालवा में बसा हुआ है और मालवा माटी को लेकर कहावत है कि मालव माटी गहन गंभीर, पग पग रोटी डग डग नीर... सैकड़ों बरस पहले कही गई यह बात आज भी उतनी ही सच्ची लगती है। इंदौर की सूरत और सीरत आज भी इस कहावत पर कायम है। आप पूछेंगे कैसे तो वो ऐसे कि यहां आने वाला कोई आदमी शायद ही कभी भूखे लौटता होगा।

नर्मदा के किनारों पर अलग-अलग राजवंशों की न जाने कितनी कहानियां लिखी हुई हैं। हालांकि राजवंशों से ज्यादा सभ्यता की कहानियां ज्यादा मुक्कमल दिखाई देती हैं। नर्मदा और उसकी महत्ता को बेहतर समझना हो तो हर साल होने वाली नर्मदा परिक्रमा को देख आना चाहिए। कहने को तो यह परिक्रमा धार्मिक है लेकिन उससे ज्यादा यह सामाजिक है, और प्रकृति के साथ मानव के सहअस्तिव का ज्ञान कराती है।

अगर कोई चतरा आये और झारखण्ड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल इटखोरी के बारे में बात न करें , ऐसा तो हो ही नहीं सकता। तो हम भी यहाँ के दर्शन और इतिहास को खँगालने यहाँ आ पहुँचे। गौरवपूर्ण अतीत को संभाल कर रखने वाले इटखोरी के भद्रकाली में तीन धर्मों का समागम है। हिंदू, बौद्ध एवं जैन धर्म के लिए यह पावन भूमि है। ज्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को सुने ...

चतरा को झारखण्ड या छोटा नागपुर का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। 1857 के विद्रोह के दौरान छोटानागपुर में विद्रोहियों और ब्रिटिशों के बीच लड़ा जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण लड़ाई ‘चतरा की लड़ाई’ थी। चतरा झारखंड राज्य की राजधानी से रांची जिले से करीब 124 किलोमीटर दूर है। चतरा में आप सड़क माध्यम के द्वारा पहुंच सकते है। और क्या क्या घूमने लायक है चतरा ज़िले में , ये जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

साथियों आपको बता दे कि आज शुक्रवार को पूरे जिले में 75 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया है वही इस दौरान गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर भारी संख्या में पर्यटकों का भीड़ दुर्गावती जलाशय पर देखने को मिली, वहीं आपको बता दे की दूसरे प्रदेश से भी पर्यटक दुर्गावती जलाशय पर पहुंचे थे, वहीं औरंगाबाद से आए पर्यटक राहुल कुमार के द्वारा बताया गया कि शिमला मनाली से बढ़िया है हमारे बिहार में दुर्गावती जलाशय है दुर्गावती जलाशय का प्रचार प्रसार ना होने से यहां का पर्यटन स्थल सीमित है नहीं तो इस पर्यटन स्थल के आगे अलग-अलग राज्यों के पर्यटन स्थल भी फेल है उक्त बातें औरंगाबाद निवासी राहुल कुमार के द्वारा कही गई!

दुर्गावती जलाशय में वन विभाग की ओर से बोटिंग की शुरुआत कर दी गई. अब पर्यटक नौका विहार एवं फॉरेस्ट सफारी का आनंद एक साथ ले रहेहैं. इससे पर्यटकों की भी संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.इसके लिए समय सीमा भी निर्धारित की गई है. 15 से 30 मिनट के बीच में जल विहार कराया जारहाहै. जहां वोट पर बैठ कर सैलानी दुर्गावती जलाशय के मनोरम दृश्यों को देख रहे हैं.रोहतास व कैमूर जिले के सीमा पर अवस्थित दुर्गावती जलाशय पहाड़ी क्षेत्र में स्थित होने के कारण अधिकांश लोग वहां पिकनिक मनाने पहुंचते हैं तथा दुर्गावती जलाशय को देखने भी पहुंचते हैं. यहां हरे-भरे जंगलों से लदी पर्वत श्रेणियों की तलहटी में प्रकृति की सुंदरता के अनमोल खजाने हैं. जो बरबस ही हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.इसी को ध्यान में रखते हुए वन विभाग की ओर से अब बोटिंग शुरू करा दी गई है. इस बोटिंग के माध्यम से कैमूर तथा रोहतास दोनों जिले के पर्यटक वहां पहुंच कर आनंद ले रहे हैं.

Transcript Unavailable.

दुर्गावती जलाशय में वन विभाग की ओर से बोटिंग की शुरुआत कर दी गई. अब पर्यटक नौका विहार एवं फॉरेस्ट सफारी का आनंद एक साथ ले सकेंगे. इससे पर्यटकों की भी संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.इसके लिए समय सीमा भी निर्धारित की गई है. 15 से 30 मिनट के बीच में जल विहार कराया जाएगा. जहां वोट पर बैठ कर सैलानी दुर्गावती जलाशय के मनोरम दृश्यों को देख सकेंगे.रोहतास व कैमूर जिले के सीमा पर अवस्थित दुर्गावती जलाशय पहाड़ी क्षेत्र में स्थित होने के कारण अधिकांश लोग वहां पिकनिक मनाने पहुंचते हैं तथा दुर्गावती जलाशय को देखने भी पहुंचते हैं. यहां हरे-भरे जंगलों से लदी पर्वत श्रेणियों की तलहटी में प्रकृति की सुंदरता के अनमोल खजाने हैं. जो बरबस ही हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.इसी को ध्यान में रखते हुए वन विभाग की ओर से अब बोटिंग शुरू करा दी गई है. इस बोटिंग के माध्यम से कैमूर तथा रोहतास दोनों जिले के पर्यटक वहां पहुंच कर आनंद ले सकेंगे. दुर्गावती जलाशय के क्षेत्र से ही होकर लोग गुप्ता धाम तक जाते हैं. इससे राजस्व की भी वृद्धि होगी.इस संबंध में रोहतास डीएफओ ने बताया कि दुर्गावती जलाशय के कैमूर वन क्षेत्र से बोटिंग की शुरुआत हो गई है. प्रति व्यक्ति 50 रुपये के हिसाब से वोटिंग की जा सकेगी.