बिहार राज्य के मुंगेर जिला से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि देश की पचास करोड़ आबादी के लिए पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा वास्तव में बहुत बड़ी आकर्षण योजना है। यह देखा जाता है, कि यदि कोई गरीब परिवार में कोई बीमार हो जाते हैं तो उसकी इलाज कराने में लोग अपनी जमीन घर बेच देते हैं। मगर आज भ्रष्ट आचरण के इस ज़माने में गरीब होते हुए भी गरीब साबित करना एक मुश्किल भरी बात हो जाती है। उदाहरण के लिए- राशन कार्ड योजना में जब कोई पैसे नहीं देते हैं तो उनका कार्ड नहीं बनाया जाता है। और गरीब जनता इस योजना से वंचित नजर आते हैं। उसी प्रकार यदि स्वास्थ बीमा योजना में भी ऐसी गड़बड़ियां होती है, तो इस योजना को लागु करने का कोई फायदा नहीं हो पाएगा। अतः इस योजना की सफलता केवल इसके क्रियान्वयन पर ही निर्भर है।
Transcript Unavailable.
राज्य बिहार के जिला मधुबनी प्रखंड खुटौना से चन्देस्वर राम चंदू जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बजट में रोजगार,शिक्षा और कृषि जो अर्थवयवस्था का प्रमुख आधार माना जाता है।वैसे भी वर्तमान सरकार इन क्षेत्रों में वाजिब सुधार करती नहीं दिख रही है।शायद यही वजह है की आर्थिक समीक्षा को आंकड़े का संज्ञान लेते हुए बजट में इन क्षेत्रो की मजबूती के लिए प्रभावी कदम उठाये गए है।स्वास्थ्य और प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए बजट में ध्यान दिया गया है।इधर जीएसटी में भी निरंतर सुधार देखने को मिल रहा है।इसको प्रभावी बनाने के लिए बजट में कुछ प्रावधान भी किये गए है। अत: आम बजट लाभकरी सिद्ध होंगे और विकास दर में इजाफा करेंगे।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.