मैं सामुदायिक संवाददाता आशीष कुमार साथियों आज बहुत ही खुशी की बात है कि सरस्वती पूजा है सभी छात्र लोग इस पूजा को बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं लेकिन लगातार बारिश होने से छात्र लोगों को चेहरे पर दिखा गया मायूसी l

मैं गौतम कुमार न्यूज़ एक्सप्रेस रोहतास में आप सभी को स्वागत है मैंने एक रिपोर्टर से कविता सुनाने को कहा बहुत अच्छा कविता सुनाएं

मैं प्रिंस कुमार न्यूज़ एक्सप्रेस रोहतास में आप सभी को स्वागत है साथियों मैं एक छात्रा से मिला हूं और उन्होंने एक कविता सुनाइए बुढ़ी पृथ्वी का दुःख।

मैं सामुदायिक संवाददाता आशीष कुमार आज छात्रों को न्यूज़ एक्सप्रेस मोबाइल वाणी के बारे में diya जानकारी और उन सभी लोगों से कॉल भी करवाया गया

नमस्कार साथियों में सामुदायिक संवाददाता आशीष कुमार, आज छात्र लोगों को न्यूज़ एक्सप्रेस मोबाइल वाणी के बारे में दिया गया जानकारी और उन सभी लोगों से कॉल भी करवाया गया टोल फ्री नंबर पर l

जी हां साथियों आपको बता दे कि आज मंगलवार को लगभग 2 घंटे हुई झमाझम बारिश के बाद पूरे प्रखंड क्षेत्र का तापमान में कमी महसूस किया गया जिससे कामकाजी लोगों को काफी परेशानी हुई ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोग पानी में भीजते हुए देखे गए, वही आपको बता दे की उक्त बारिश से किसानों को भी अधिक नुकसान हुआ वही नगर पंचायत की अधिकतर गलियां बारिश से कीचड़मई हो गई!

जी हां साथियों आपको बता दे कि आगामी दिन बुधवार से बसंत पंचमी का आयोजन होना है ऐसे में आज विभिन्न मूर्तिकारों के पास से मां सरस्वती विद्यादायिनी की प्रतिमा अपने स्थल पर पहुंची जहां उनको रखना है वही आपको बता दे की आज मूर्ति ले जाते वक्त युवाओं की टोली भक्ति में दिखी!

साथियों आपको बता दे कि आज मंगलवार को स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक रखी गई, उक्त शांति समिति की बैठक में भारी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी रही; वही इस दौरान प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी इस बैठक में नहीं दिखे जिससे स्थानीय जनप्रतिनिधियों में आक्रोश व्याप्त है!

बिहार राज्य के जिला रोहतास से हर्षित कुमार, मोबाइल वाणी के माध्यम से कविता सुना रहे है।

मि प्रिंस कुमार न्यूज़ एक्सप्रेस रोहतास में आप सभी को स्वागत है साथियों में चेनारी बिहार सरकार पशु चिकित्सालय में पहुंचे हुए यहां पर पशुओं के लिए दवा उपलब्ध है मैं दवा लेकर बहुत खुश हूं