Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला मधुबनी प्रखंड साहरघाट से राम नरेश ठाकुर जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो के लोगो को इस बार पर्व करने में काफी परेशानियां हो रही है।मिथिलांचल में देखा जा रहा है कि घर घर में तीज और सुखी -शांति का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता था। लेकिन बाढ़ से पीड़ित गरीब तबके के मजदूरों और किसानों को पर्व करने में आज बहुत समस्या हो रही है।लोगो के घरो में खाने तक के लिए अनाज नहीं है।साहरघाट में तीन दिनों पूर्व से सरकार ने सभी एटीएम पर लगा दिया है ताला जिससे लोग परेशान और हैरान है।बाढ़ के कारण किसानों की लगायी हुई हरी सब्ज़ियाँ बर्बाद हो गयी है जिससे मंडियों में सब्जियों के भाव गिर गए है।

बिहार के जिला मधुबनी,प्रखण्ड सिकंदरा से विजय कुमार सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि त्योहारों के मौके पर मीठे पकवानो और मिठाइयों से हर किसी का घर भरा रहता है।लेकिन बाज़ारो में मिठाइयों में मिलावट का खेल जारी है।इस मामले में संबंधित विभाग भी उदासीन है।मिलावट की वजह से यह मिठाइयां किसी जहर से कम नहीं है। इससे मधुमेह और बदहजमी जैसी कई बीमारियां हो रही है।मिलावट के खेल को खत्म करने के लिए सरकार को सख्त कार्रवाई करने की जरुरत है।राज्य सरकार को एक कमेटी गठित करके समय-समय पर खाद्य सामग्री की शुद्धता की जाँच करनी चाहिए।मिलावट करने वालों को सख्त सजा मिले और जुर्माना का भी प्रावधान हो ताकि कोई भी गलती ना कर पाए।