shardiy.navraatri.hardik.shubhkamanae.mata.kaal.ratry.ki.puja
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
शैंपू से पूरा पटना सिकंदराबाद पंडारक देवघर के पहलवानों ने लिया भाग गणित चानन में दो दिवसीय सरस्वती पूजा के मौके पर गांव के स्थित महंत स्टेडियम में पूर्व जिला पार्षद में सूजन यादव के नेतृत्व में आयोजित हुआ चानन के चंद्रभान ने हुसैन विष्णु को दी पट खा
बिहार राज्य के जमुई ज़िला के सिकंदरा प्रखंड से ज्योति कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि बड़े-बुजुर्ग के विचार हैं कि ऊँचा सोच रखने वाले व्यक्ति को सफलता उसी अनुपात में मिलता हैं। ऐसे कई महापुरुष हैं जिन्होंने अपने काबिलियत के डैम पर अलग मुकाम हासिल की। उनकी सफलता में उनके सपनों ने खास भूमिका निभाई। हमारी सोच के साथ हमारे हौसलें भी बुलंद रहने चाहिए,जिसके दम पर हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके।
बिहार राज्य के जमुई ज़िला के सिकंदरा प्रखंड से ज्योति कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि युवाओं में धूम्रपान का चलन काफ़ी सक्रीय हैं। धूम्रपान केवल पीने वालों के लिए नहीं परन्तु आस पास मौज़ूद रहने वालों के लिए भी हानिकारक हैं।धूम्रपान पर प्रतिबन्ध लगाने की आवश्यकता हैं।क्योंकि इससे आस पास का माहौल भी प्रभावित हो रहा हैं।नई पीढ़ियों को धूम्रपान के शिकार होने से बचाना चाहिए।
बिहार राज्य के जमुई ज़िला के सिकंदरा प्रखंड से ज्योति कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं, कि जिस प्रकार जीवन को ठीक तरह से चलने के लिए मस्तिष्क तथा मन का संतुलन होना आवश्यक है,ठीक उसी तरह स्वस्थ रहने और जीवन निर्माण करने के लिए शिक्षा तथा खेलों में संतुलन बनाए रखना भी आवश्यक होता है
Transcript Unavailable.
Comments
Transcript Unavailable.
Oct. 13, 2021, 1:27 p.m. | Location: 564: BR | Tags: gov officers police festival safety meeting local updates