Transcript Unavailable.

जिला मधुबनी प्रखंड खजौली से चंदेश्वरराम चंदू जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की खुले में शौच करने पर सरकार द्वारा प्रतिबन्ध,जाँच करने की खबर को अखबारों में प्रसारित तो किया जाता है परन्तु सरकार और अधिकारी की शौचालय निर्माण में ढ़ेर सारे खामियां मौजुद है. बहुत से ऐसे गरीब ग्रामीण है जो कर्ज लेकर शौचालय का निर्माण कराये है परन्तु उनकी राशियों का भुगतान नहीं हो रहा है।आवेदक ऑफिस का चक्कर लगाकर छोड़ देते है।अधिकारी रिश्वत देनेवाला पूंजीवाद को कई वर्ष पूर्व शौचालय निर्माण का भुगतान किया है, और किया जा रहा है।गरीब परिवार खुले में शौच करने को मजबूर है. गरीब रिश्वत देने की स्थिति में नहीं रहते है। सरकार कहती है की शौचालय निर्माण करे आपके पैसे का भुगतान आपके खाते में बैंक के माध्यम से किया जायेगा।जाँच अधिकारी रिश्वत पर कायम रहने से भुगतान में लापरवाही ,अफ़सरशाही ,मनमानी चरम सीमा पर है।इससे शौचालय निर्माण गरीबो के हित में नहीं हो रही है।इससे सरकार की घोषणाएं कहावत बनकर रह गयी है।

जिला मधुबनी प्रखंड खुटौना से चंदू जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की डॉक्टर को भगवान मानते थे।परन्तु आज का डॉक्टर सरकारी ,लाइसेंसधारी या प्राइवेट या झोलाछाप डॉक्टर वर्तमान में शैतान ,व्यपारी आपदाई बन बैठा है।प्राइवेट या झोलाछाप डॉक्टर से आम जनताओ का तत्क्षण इलाज हो पाता है। परन्तु उपचार की फीस व दवा की कीमत समस्त परिवार को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जेवर ,जमीनव जायदाद ,पेड़ पौधों ,पशु ट्रैक्टर कर्ज लेकर चुकता करने में बीमार वयक्तियों के परिजन तबाह हो जाते है।अब ऐसा समय आ गया है की बिना फीस के डॉक्टर मरीज को देखते भी नहीं है।रुपये के आभाव में अनगिनत मरीजों की मौते हुई है।गावं से लेकर शहरों तक गैरलाइसेंसी अस्पतालों और डाक्टरो की कमी नहीं है। प्राइवेट डाक्टरो द्वारा लिखी दवा उनकी ही निजी दुकानों में मिलती है अन्य दुकानों में नहीं।यही नहीं सरकारी डॉक्टर अस्पतालो में आये मरीजों के साथ संतोषजनक बात भी नहीं करते।करते भी है तो कहते है की सरकारी अस्पतालों में क्या सुविधा है जो मै आपका इलाज करू, आप मेरे निजी क्लिनिक में चले आइये।

बिहार राज्य के मधुबनी जिले के खुटौना से चंद्रेश्वर राम चंदू जी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दी की जिले के प्रखंड क्षेत्रों में गर्मी आते ही पानी की जबरदस्त किल्लत हो गयी है।प्रखंड क्षेत्रो पर तालाब ,कुआं ,नदी में पानी सूखने की कगार पर है और चापाकल पानी देना छोड़ते जा रहे है। कई चापाकल काम लेयर पर लगाए गए हैं जिससे की पानी नहीं आ रहा है।अनुमान लगाया जा रहा है की समय पर वर्षा नहीं हुई तो आम जन-जीवन अस्त -व्यस्त हो सकता है. पशु पक्षियों के लिए भी कठिनाई उत्पन्न हो गयी है। मुख्या मंत्री नितीश कुमार जी ने घर- घर नलो के माध्यम से पानी पहुँचाने की जो घोषणा की अगर धरातल पर समय पर पानी मिला तो आम लोगो को पानी की किल्लत नहीं होगी।आम नागरिको को सोचना होगा की वे भी पानी को बचाये पानी की बर्बादी ना करे

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

चंदू,मधुबनी खुटौना से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की एटीएम मशीन की सेवा दुरुस्त होनी चाहिए क्योकि पैसा इंसान की जरुरत है और इससे ही आवश्यता पूरी होती है,भागदौड़ की भरी जिंदगी में पैसे की जरुरत कब पड़ जाये यह पता ही नहीं चलता है इसको देखते हुए एटीएम की सुविधा बहाल की गयी ताकि जरुरत के अनुरूप पैसा की निकासी हो सके लेकिन 24 घंटे सेवा का दावा देने वाली एटीएम का जब RBI द्वारा सर्वे किया गया जिससे पता चला की 10 % एटीएम काम नहीं कर रही है साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में एटीएम में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिनमे बिजली नहीं रहना,नेटवर्क नहीं रखना और कैश भी नहीं रहना शामिल है इसलिए सभी बैंक द्वारा अपनी एटीएम सेवा को दुरुस्त करे ताकि लोगो को परेशानी दूर हो सके।