बिहार राज्य के मुंगेर जिले से सुबोध गिरी जी ने मुंगेर मोबाईल वाणी की ओर से रसोईया जयमाला देवी से बातचीत की। बातचीत के दौरान यह बताया गया कि सरकार विद्यालय में काम करने वाली रसोईया को उचित मजदूरी नहीं दिया जा रहा हैं. इसके अलावा और एक रसोईया अभिनय कुमार जी ने बताया कि मात्र ₹12 में रसोईया को काम कराना सरकार की गैर जिम्मेदाराना रोल अदा कर रही है.उन्होंने बताया की सरकार के खिलाफ बहुत बार आवाज भी उठाया गया ,धरना भी दिया गया लेकिन भी किसी तरह का सुधार नहीं किया गया है।अभिनय कुमार जी का कहना है कि 12 महीने काम करने के बावजूद मात्र 10 माह का वेतन दिया जाता है. महिलाओं को जो विशेष छुट्टी मिलती है उनको नहीं दी जाती है ,सरकार हर हाल में रसोईया का शोषण कर रही है.

नमस्कार आदाब श्रोताओं प्रस्तुत है आज की जनता की रिपोट जहाँ मोबाइल वाणी के कुछ श्रोता बता रहे है " बिहार में मुख्यमंत्री के सात निश्चय यात्रा के असर के बारे में "श्रोताओं​ आपकी राय में ​ ​मुख्यमंत्री ​​के ​सात निश्चय ​यात्रा के दौरान ​आम जनता से ​ मिल​ना और उनके समस्याओ के साथ रु-ब-रु होना ​क्या आम लोगो ​के ​विकास ​में ​मदतगार होगी ​? ​ ऐसी स्थिति में ​जहाँ पदाधिकारी समस्या को जानते हुए भी अनजान बने रहते है वहां क्या मुख्यमंत्री ​का ​ सात निश्चय ​यात्रा ​सफल साबित हो पाएंगे? क्या इससे बिहार के आम लोगो को पिने के पानी और आजीविका के लिए नए साधन के द्वार खुल पाएंगे ? ​मुख्यमंत्री ​ के सात निश्चय ​यात्रा ​का असर लोगो पर किस ​प्रकार ​हो रहा है? इस सन्देश पर अपनी राय ​या ​प्रतिक्रिया देना चाहते है तो इस सन्देश के बाद नंबर-2 दबाकर अपनी बात रिकॉर्ड करे,अगर आप इस विषय से संबंधित अपने क्षेत्र की स्थिति बताना चाहते है,तो दबाये नंबर-3 और ​हमसे साझा करे अपनी राय।

Transcript Unavailable.

जिला मुंगेर,प्रखंड जमालपुर से इम्तियाज आलम जी कहते हैं कि 75 वाहन चालकों से 20 हज़ार वसूला गया जुर्माना। मुंगेर,जमालपुर में इनदिनो चोरी एवं छिनतई की घटनाओं में अचानक वृद्धि हो गई है, इसलिए मुंगेर पुलिस कफ्तान ने अनियमितता बरत रहे या किसी बाहन के कागजात में कमी है,वैसे वाहन चालको को ऑन स्पॉट जुरमाना वसूलने के लिए आदेश दिया है।बाहन चालको से 500 से लेकर 5000 तक जुरमाना वसूलने का प्रावधान है, इसलिए बिना हेलमेट की बाहन अब सड़को पर नहीं दौड़ेगी।