भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए @akash.deep969 को डेब्यू करने का मौका मिला। आकाशदीप के लिए यह मैच ड्रीम डेब्यू साबित हुआ। उन्होंने पहले छह ओवर्स में ही इंग्लैंड के टॉप-थ्री बल्लेबाजों को वापस भेज दिया। बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले इस खिलाड़ी को जसप्रीत बुमराह की जगह इस मैच में खेलने का मौका मिला था। आकाशदीप ने इस मुकाबले में टीम इंडिया को बुमराह की कमी खलने भी नहीं दी और टीम इंडिया को इस मैच में दमदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने अपने पहले ही स्पेल में सिर्फ 24 रन देकर 3 विकेट झटके। आकाशदीप सिंह ने इस दौरान दोनों सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट को आउट किया। इसके अलावा उन्होंने ओली पोप को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। आकाशदीप के कारण टीम इंडिया इस मैच में काफी आगे नजर आ रही है। किसी भी खिलाड़ी के लिए यह ड्रीम डेब्यू ही रहता है। वही इन सभी विषयों को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में देर रात तक तरह-तरह की चर्चाएं आकाशदीप और टीम इंडिया को लेकर जिले भर के लोग करते दिखे!

Transcript Unavailable.

मैं प्रिंस कुमार न्यूज़ एक्सप्रेस रोहतास में आप सभी को स्वागत है साथियों अभी मैं रोहतास जिला प्रखंड चेनारी पंचायत मल्हीपुर के ग्राम सिंहपुर प्राथमिक विद्यालय में हो रहे वर्तमान में चार दिवारी से लेकर छात्र की भविष्य रुकावटें हो सकती है क्योंकि चार दिवारी अधूरी हो रही है जिससे कोई फायदा नहीं हो सकता जो समस्या पहले थी आज भी वही हो सकता है इसको तालमेल के साथ चारों तरफ से चार दिवारी अच्छे तरीके से हो अधिकारी से निवेदन है दोनों पक्षों के उपस्थिति में नापी कराकर चार दिवारी अच्छे तरीके से कारण ताकि जब तक विद्यालय रहेगा तब तक यह समस्या उत्पन्न होगी इससे निवारण होना सबसे परम कर्तव्य है आने वाले भविष्य में छात्रों का किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।

राजद के पदाधिकारियों व प्रखंड अध्यक्षों की बैठक मंगलवार को जिला कार्यालय सासाराम में हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला युवा अध्यक्ष शिवंत कुशवाहा व संचालन अश्वनी यादव ने किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

जिले में कार्यरत 125 राजस्व कर्मचारियों को दूसरे हल्के में तबादला किया गया है। तबादला करते हुए उन्हें अतिरिक्त हल्के की जिम्मेवारी सौंपी गई है। हल्का आवंटित होने से राजस्व संबंधित कामकाज में तेजी लायी जाएगी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सर्वर स्लो रहने से आरटीपीएस काउंटर से आवेदनों के निष्पादन में कर्मियों को परेशानी हो रही है। जबकि आवेदक प्रमाण पत्र लेने के लिए साइबर कैफे, तो कभी आरटीपीएस की दौड़ लगा रहे हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

रोहतास

Transcript Unavailable.

मै मिथुन कुमार कैमुर बाणी मे सभी स्रोता का नमस्कार मै आज बता दु की कैमुर जिला प्रखंड कुदरा पंचायत सासंना ग्राम बभनगवा मे मोहनिया बिधान सभा के बिधायक संगिता के द्वारा रोड को किया गया सिलनय्यास किया गया जिसमे सामी ल वार्ड संजय राम बिडीसी सेशनाथ यादव ग्रामीण जनता भी सामील रहे धन्यावाद

मै मिथुन कुमार कैमुर बाणी सभी को नमस्कार आज बता दु की बभनगवा गांव मे नल जल सोखता बना है लेकिन किसी काम का नही है ईस पर ढकन नही है और ईसमे बच्चे भी गिर सकता है ईससे दुर्घटना भी हो सकता है धन्यवाद