विजय कुमार,अलीगंज जमुई से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि अस्पतालों में मिलनी चाहिए सुविधा।भारत सरकार की स्वास्थ्य नीति अच्छी नहीं है क्योकि इनका उदाहरण आये दिन देखने को मिलता है.देश भर में कई सरकारी अस्पताल है जिसमें कही डॉक्टर की कमी है तो कही दवा की तो कही अन्य चीजो की, साथ ही सरकारी अस्पतालों में काम के लिए काफी दौड़ाया जाता है,कई बार तो ईलाज के अभाव में कितनो की जान भी चली जाती है.आज भी ऐसा होता है की मरीजो को नियमित दवाइयां नहीं दी जाती है जबकि बाजारों में पैसे देने से आसानी से मिल जाती है।सरकारी अस्पतालों की नियमित जाँच नहीं होने से सभी स्वास्थ्यकर्मी मनमानी करने में नहीं चूकते है इसलिए सरकार को इस विषय पर उचित निर्णय लेनी की जरुरत है।