जमुई से विजय कुमार जी कहते है कि एक स्वास्थ लोकतंत्र के लिए मीडिया की भूमिका बेहद महत्व्पूर्ण मानी जाती है क्यूंकि इसका काम जनता के अपेक्षाओं,उम्मीदो और विचारो से साशन-प्रसाशन को अवगत करना और साशन-प्रसाशन को अधिक से अधिक जिम्मेदार बनाना है।हाल ही में बिहार में टॉपरों की घोषणा की ,जिसमे बहुत बड़ा सवाल खड़ा हो गया क्यूंकि वे बेसिक प्रश्नो के उतर नहीं दे सके, कहीं न कहीं ये बिहार शिक्षा बोर्ड और उसकी शिक्षा व्यवस्था की पोल खुलता है।यह खबर मीडिया के जरिये पुरे प्रदेश में आग की तरह फैली।इस बार बिहार में काफी कठिन परीक्षा ली गई तभी तो इस बार सिर्फ 46 प्रतिसत विद्यार्थी ही सफल हो पाए।