जिला जमुई से ज्योति कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि कुछ समय पूर्व बेटियो के जन्म पर लोग उसे लक्ष्मी का नाम देते थे लेकिन अब बेटियो को जन्म देते ही मार दिया जाता है और गलती से किसी बेटी का जन्म हो जाता है तो समाज उसके साथ दुर्व्यवहार करती है। आकड़ो के मुताबिक आज देश में लड़को की संख्या 1हजार है और लड़कियो की संख्या 933 है।आखिर समाज में बेटियो के साथ क्यो किया जा रहा है भेद-भाव क्यो समझा जाता है बेटियो को बोझ और उनसे क्यो छीना जा रहा है जीने का अधिकार।