नमस्कार दोस्तों, मोबाइल वाणी न्यूज एक्सप्रेस से मैं यशवंत लेकर आया हूं खास कार्यक्रम, खबरें फटाफट... तो चलिए शुरू करते हैं- 01. ठंडी के अंतिम दौर में बढ़ी मौसमी बीमारियां सर्दी के बीच मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले तीन दिनों से दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिल रही है। लेकिन, सुबह व शाम लोग ठंड से कांपने लग रहे हैं। साथ ही पछुआ हवा के कारण दिन में भी कनकनी का लोग एहसास कर रहे हैं। धूप में तो लोगों को राहत मिल रही है। लेकिन, घरों के अंदर लोग ठंड से कांप रहे है। ठंड से बचने के लिए लोग दिन में भी हीटर का उपयोग कर रहे हैं। 02. कल से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू ! जी हां साथियों आपको बता दे कि कल 1 फरवरी दिन गुरुवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होने वाली है ऐसे में आज जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में एक मीटिंग रखा गया; जिस मीटिंग में जिले के सभी केंद्र अधीक्षक पहुंचे आपको बता दे की कल से होने वाले इंटरमीडिएट की परीक्षा में सासाराम में कुल 24 केंद्र बनाए गए हैं जबकि डेहरी में कुल 15 केंद्र बनाए गए हैं, वहीं पूरे जिले में लगभग 60000 की संख्या में इंटरमीडिएट के छात्र परीक्षा देंगे, वही इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी केंद्र अधीक्षकों को निर्देश दिया कि छात्रों की सघन जांच की जाएगी और अगर कोई छात्र चिट पुर्जा लेकर जाता है तो उसको निष्कासित किया जाएगा उक्त बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा सभी केंद्र अध्यक्ष को और उपअधीक्षकों को कही गई वहीं आपको बता दे कि इस बार छात्र जूता मौज पहनकर परीक्षा दे सकते हैं! 03. इंटरमीडिएट की परीक्षा को राशन पानी लेकर निकले छात्र अपने सेंटर की ओर एस साथियों आपको बता दे की जिले में होने वाली कल से इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर छात्राओं के द्वारा अपने गिरी से घर से राशन पानी लेकर पलायन करते हुए देखा गया आपको बता दे की बड़ी संख्या में चेनारी बस स्टैंड से छात्रों का दल सासाराम और डेहरी के लिए रवाना हुआ! इसके साथ में आज की खबरें फटाफट समाप्त होती है। ताजातरीन खबरें सुनने के लिए जुड़े रहे मोबाइल वाणी न्यूज एक्सप्रेस के साथ....