साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में दीपक चाहर की जगह 27 साल के तेज गेंदबाज आकाश दीप को शामिल किया गया है. आकाश दीप रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड के बड्डी गांव के रहने वाले हैं. अफ्रीका के खिलाफ वन-डे सीरीज शुरू होने के पहले टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर को रखा गया था, लेकिन उन्होंने पारिवारिक कारणों से खेलने से मना कर दिया था. अब उनकी जगह पर आकाश दीप को मौका दिया गया है. आकाश दीप पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम से खेलते नजर आएंगे. आकाश नई और पुरानी दोनों गेंदों से ही स्विंग हासिल करने की क्षमता रखते हैं. वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हैं. वह हांगझोउ एशियन गेम्स में भारतीय टीम के सदस्य भी थे. आकाश ने 15 दिसंबर को ही अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. बर्थडे के ठीक एक दिन बाद बीसीसीआई ने उन्हें बर्थडे का खास तोहफा दिया.आकाश दीप की भारतीय टीम में शामिल होने पर बड्डी गांव और पूरे जिले में खुशी का माहौल है. बेटे की सफलता पर उनकी मां लड्डूमा देवी भावुक हो गईं. वे कहती हैं कि आकाश जब 16 साल के थे, तब उनके पिता रामजी सिंह की मौत हो गई थी. बेटा बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहता था. जिले में वह अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन आगे नहीं बढ़ पाया. फिर करियर बनाने के लिए कोलकाता चला गया. वहां पहले क्लब क्रिकेट खेला. इसके बाद बंगाल रणजी टीम में जगह मिली. आईपीएल में मौका मिला, अब भारतीय क्रिकेट की टीम का हिस्सा बने हैं. मां ने कहा बेटा क्रिकेट में देश के लिए अच्छा खेले. यही भगवान से प्रार्थना है.