शारदा देवी बताया कि बेलाव के समीप बहेरी गांव में एक महिला से उनकी समस्या पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बिहार सरकार में कच्चा घर बना कर रह रहे हैं आवास के राह में सरकार से मांग कर रही है जनप्रतिनिधियों द्वारा घुस मांगा जाता है।