जिला लघु क्रेशर उद्योग संघ की बैठक बबलू महतो नीरपुर के निजी सभागार में संगठन के अध्यक्ष प्रभात कुमार पांडेय के अध्यक्षता में की गई। बैठक में जिले के तमाम लघु क्रेशर अनुज्ञप्ति धारियों के समस्या पर गंभीरता पूर्वक विचार किया गया। साथ ही साथ क्रेशर में लगे सैकड़ों मजदूरों के रोजगार की गारंटी के लिए रणनीति बनाई गई।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।  बैठक में जिले के अंदर छोटे क्रेशर से संबंधित तमाम मजदूरो को काम नहीं मिलने से दूसरे राज्यों में पलायन नहीं हो इसके लिए गंभीरता पूर्वक विचार किया गया और काम मिलने की गारंटी के लिए भी रणनीति बनाई गई। बैठक में सर्वसम्मति फैसला लिया गया है कि तमाम लघु क्रेशर चालू रहे एवं मजदूरों को काम मिलने की गारंटी के साथ-साथ संगठन की मजबूती के लिए प्रत्येक महीना बैठक करते रहने और संघर्ष चालू रखने का फैसला लिया गया। जिनकी भी जो भी समस्याएं हैं, संगठन के तमाम निर्वाचित पदाधिकारी से संपर्क कर रखे। जिस के निदान के लिए संगठन के पदाधिकारी तत्पर रहेंगे। बैठक में विजय कुमार (सिपाही जी) उपाध्यक्ष बबलू महतो कोषाध्यक्ष, सहायक सचिव महेश कुमार, गौरी शंकर गुप्ता, राधे प्रसाद ,विनोद कुमार यादव ,मनोज कुमार गुप्ता, आबिद जफर, कुंदन कुमार, जोधन पंडित, बिट्टू कुमार उपस्थित थे।