बिहार राज्य के रोहतास ज़िला के चेनारी प्रखंड से रमिता कुमारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि स्नातकोत्तर पीजी 2020 से 22 के नामांकन पर जैन कॉलेज के शिक्षक प्रोफेसर डॉ ललित सागर ने सवाल खड़ा किया है। सागर ने बताया कि पीजी नामांकन में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पदाधिकारी आरक्षण रोस्टर का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। वर्तमान में जिन विषयों का मेघा सूची जारी किया गया है उसमें रोस्टर का अनुपालन नहीं किया गया है। स्नातक पार्ट वन के नामांकन में भी आरक्षण रोस्टर का अनुपालन नहीं हुआ था। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि नामांकन प्रक्रिया में आरक्षण रोस्टर के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई है। पिछड़े वर्ग की महिलाओं का कटऑफ मार्क्स पिछड़ा वर्ग से अधिक हैं जो कि पूर्णत गलत है ।