शेखपुरा शहर के निजी सभागार में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक किसान महासभा के जिला सचिव कमलेश कुमार मानव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में किसान महासभा और किसान सभा से जुड़े किसान नेता के अलावा भाकपा माले और माकपा के नेता भी शामिल हुए। बैठक में किसान की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कमलेश कुमार मानव, विजय कुमार विजय, कमलेश प्रसाद, बिरबल शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, गरीब प्रसाद, नवल प्रसाद, राजेश कुमार राय, शिवनन्दन यादव, रामकृपाल सिंह आदि किसान नेता और पार्टी नेताओं ने सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर किसान महासभा के जिला सचिव कमलेश कुमार मानव ने बताया कि साढ़े आठ महीनों से किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के बोर्डरों पर करो या मरो की स्थिति में जुटे हुए हैं और केंद्र सरकार से " माँग मानो या गद्दी छोड़ो" की बात कर रहे हैं। उन्होने बताया की किसान और कृषि विरोधी तीनों कृषि कानून वापस लेने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाज की खरीद की गारंटी करने, बिजली बिल 2020 वापस लेने के नारों के साथ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर से क्रांति दिवस पर 9अगस्त को शेखपुरा में किसान मार्च निकाला जाएगा। यह राष्ट्रव्यापी मार्च दोपहर 12 बजे पटेल चौक से जिला समाहरणालय तक जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर जिला के किसानों के साथ साथ विभिन्न किसान संगठनों के नेता को भी इस किसान मार्च में भाग लेने का आह्वान किया है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।