शेखपुरा के संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्र - छात्राओं का सीबीएसई की दशम बोर्ड मे शानदार रिजल्ट रहा। इसकी जानकारी स्कूल के निदेशक विनोद कुमार ने दी। उन्होंने सफल छात्र छात्राओं को बधाई भी दी।96% अंक के साथ ऋषिकेश साहिल स्कूल के टॉपर बना। विद्यालय के 2 बच्चे परीक्षा में अनुपस्थित रहे और बांकी सभी बच्चे पास हुए। स्कूल के 14 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक, 34 विद्यार्थियों ने 80% से 90% तथा 105 विद्यार्थियों ने 60% से 80% अंक प्राप्त किया।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें।