एसएडीएन की छात्रा अनन्या ने सीबीएसई के 12वीं में जिला टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है। अनन्या ने विज्ञान संकाय में 95.6% अंक प्राप्त कर यह गौरव पाया है। इसी विद्यालय के ऋतिक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है ।उसने 95.4% अंक प्राप्त किए हैं ।जबकि तीसरे टॉपर के रूप में जवाहर नवोदय विद्यालय के सौरभ कुमार हैं सौरभ कुमार ने 94% अंक प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है। जवाहर नवोदय विद्यालय के अभिजीत कुमार ने 90% अंक प्राप्त कर कॉमर्स संकाय में टॉपर की भूमिका निभाई है । एसएडीएन के शिवम राज ने 92% हरिश्चंद्र शिवम आयुष देव आनंद राज आदि ने भी 90% से ऊपर अंक प्राप्त कर अपने परिवार अपना और जिला का नाम रोशन किया है।