कोरोना संकटकाल में बाहर से आए सभी लोगों को 30 जून तक हर हाल में चावल और चना उपलब्ध करा देने का निर्देश दिया गया है। सरकार से प्राप्त निर्देशों के आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने पत्र लिखकर सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को जन वितरण प्रणाली के विक्रेता द्वारा यह कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि सरकार द्वारा बाहर से घर आने वाले लोगों को आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत प्रत्येक को पांच-पांच किलो चावल और एक एक किलो चना देने का निर्णय लिया था। इसके तहत इन सभी को मई और जून माह के आवंटित खाद्यान्न का वितरण के लिए खाद्यान्न भी जारी किए गए थे।