कोरोना संक्रमण के बीच गरीबो और असहायों के बीच मदद का काम अभी भी जारी है। जिले के चेवाडा बेलदरिया में सीआरपीएफ जवान सुरेश केवट ने एक बार पुनः सुखा राशन बांटा। उन्होंने लगभग 200 लोगो को राशन पहुचाया। बताया गया कि बंगाल के मेदनीपुर में पदस्थापित सुरेश ने अपने साथियों के माध्यम से यह सहायता अपने ग्रामीणों को पहुचाई। उन्होंने राहत पैकेट में चावल, आटा के साथ खाने पिने के अन्य जरुरी सामान बंद कर लोगो के घर तक बिना मांगे पहुचाया। उन्होंने बतया कि इस कार्य में उसके साथी रणजीत कुमार, एसएसबी के बलराम यादव और सेना के अभिरंजन कुमार ने भी आर्थिक सहयोग किया है।