जिले में कोरोना संक्रमण से जुड़ी अच्छी खबर है। जिले में पॉजिटिव लोगों के ठीक होने का सिलसिला लगातार जारी है। जिले से अब तक कुल 1245 लोगों का सैंपल भेजा गया है। इसमें अब तक 975 लोगों का सैमप्ल निगेटिव आ चुका है। जबकि 109 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव कुल 109 लोगों में 31 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं जिसकी जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सतेंद्र प्रसाद ने दी। उन्होनें बताया की जिले में कुल 78 एक्टिव केस हैं।