राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव के अवसर पर वुधवार को बरबीधा रेफरल अस्पताल में रक्तदान किया ।इस मौके पर ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ कृष्ण मुरारी सिंह ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है । रक्तदान से शरीर को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है ब्लिक शरीर और स्वस्थ्य हो जाता है । उन्होंने कहा कि जिस तरह से स्वयंसेवक समाज के हित के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं अगर प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति तैयार हो जाए तो किसी भी व्यक्ति को कभी परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा । मौके पर जिला कार्यवाह अनिल कुमार ने कहा कि स्वयंसेवक अपने सामाजिक दायित्व के तहत अपना रक्तदान करते हैं इसके लिए समाज को आगे बढ़ने की आवश्यकता है इस अवसर पर जिला कार्यवाह अनिल कुमार जिला महाविद्यालय छात्र प्रमुख अंकुश कुमार, सुधीर कुमार, नीतीश कुमार दीपक कुमार, विनोद कुमार ने अपना रक्तदान किया । मौके पर सह जिला कार्यवाह अभय कुमार,दीपक कुमार, मनोज कुमार राय, सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे ।