बुधवार को सदर प्रखंड के लाेदीपुर पंचायत के लोदीपुर डीह, लोदीपुर बीघा एवं पथरैटा गाँव मे जदयू बरवीघा विधान सभा प्रभारी डा० राकेश रंजन के सौजन्य से सभी घरों में साबुन मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया गया। बुजुर्गों को गमछा दे कर सम्मानित किया गया तथा कोरोना महामारी से बचने का सावधानी बताया गया। डॉ रंजन द्वारा कोरोना वाईरस के रोकथाम हेतु देश मे शुरू किए गए लॉक डाउन के दौरान जनहित और गरीबों के हित मे लगातार अभियान चलाकर परोपकार किया जा रहा है।