जिले में प्रवासी नागरिकों के आने का क्रम अभी जारी है ।जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरम ने बताया कि सोमवार को ट्रेन संख्या 05643 आई है । जिस पर जिले के कुल 383 प्रवासी नागरिक शेखपुरा जंक्शन पर उतरे हैं। इसके अलावा 05607 नंबर की ट्रेन जिसको शेखपुरा जंक्शन पर ठहराव नहीं था। जिसको असामाजिक तत्वों ने चेन पुलिंग कर रोक दिया। उस पर 348 , प्रवासी नागरिक शेखपुरा के हैं। इस प्रकार जिले में ट्रेन से आने वाले कुल प्रवासी व्यक्तियों की संख्या 770 है।इसमें शेखपुरा प्रखंड के 198,अरीयरी प्रखंड के 352 बरबीघा के 60 चेवाड़ा 112, घाट कुसुंबा 10 और शेखोपुर सराय 34 व्यक्ति थे।इसमें छह व्यक्ति डेंजरस जोन से आने वाले हैं और 764 ग्रुप ख से आने वाले हैं जिनको प्रखंडों में बने विशेष शिविर में स्क्रीनिंग और मेडिकल जांच किया गया और नाश्ता और पेयजल आदि दिया गया । प्रवासी नागरिकों को शपथ पत्र पर भराया गया कि 14 दिनों तक हुए अपने घर में क्वारंटाइन रहेंगे। इसके अलावा सभी प्रवासी नागरिकों का निबंधन कराया गया और विशेष वाहन से सभी को उनके घरों तक पहुंचाया गया। जो छह व्यक्ति रेड जोन से आए हैं उनको प्रखंड स्तरीय होम क्वारंटाइन में भर्ती कl14 दिनों के लिए गया।