सोमवार को भाजपा कार्यालय शेखपुरा मे भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त पदाधिकरियों को सामूहिक रूप में में स्वागत किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष दारो बिन्द,जिला महामंत्री राजीव कुमार सिन्हा,धीरज कुमार,उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिन्द,युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमित कश्यप ने सभी पदाधीकारीयो का स्वागत फूल माला पहनाकर किया । पार्टी के युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष जैकी कुमार,अविनाश कुमार महामंत्री कुमार गौरव,शैलेश बिन्द एवं मंडल अध्यक्ष कृष्णमुरारी,संजीव कुमार का स्वागत फुल माला पहना कर किया गया । इस अवसर पर सभी नवमनोनित पदाधिकारियों ने कहा कि हम सभी युवा मोर्चा के लोग इस जिला में पार्टी को और भी मजबूत करने का काम करेंगे।