सोमवार को प्रखंड अंतर्गत हुसैनाबाद में जीविका द्वारा मास्क निर्माण केंद्र की शुरुआत की गई है। हुसैनाबाद पंचायत के मुखिया आलोक कुमार ने इस केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने इस केंद्र से 10,000 मास्क का ऑर्डर भी दिया।. इस अवसर पर मुखिया ने जीविका को गुणवत्तापूर्ण मास्क बनाने का आग्रह किया। उद्घाटन अवसर पर मुखिया के अलावा जीविका के प्रखंड परियोजना पदाधिकारी रंजीत कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक संजीव कुमार, सामुदायिक समन्वयक आभा कुमारी, रणधीर कुमार, जीविका मित्र रेणु कुमारी आदि मौजूद थे. ।।इस अवसर पर जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने बताया कि अब हम लोगों को कोरोनावायरस के साथ जीने का तरीका ढूंढना चाहिए।. सभी को दूरी बनाकर चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य है। इसके साथ ही साबुन के साथ 20 सेकंड तक बार-बार हाथ धोना भी कोरोना बचाओ की एकमात्र तकनीक है। उसने बताया कि जीविका द्वारा इसके पूर्व जिले के लगभग सभी प्रखंड मुख्यालयों में मास्क निर्माण केंद्र का संचालन शुरू कर दिया है। उद्घाटन अवसर पर मुखिया आलोक कुमार ने मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को जीविका दीदी के परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने की सलाह दी।