शनिवार की सुबह मोर्निंग वॉक पर निकले एक 26 वर्षीय युवक अमित कुमार की मौत दौड़ने के क्रम में हफनी तेज हो जाने के बाद शहर के वार्ड संख्या 13 अहियापुर मुहल्ला के लोग उसे अचेत समझकर सदर अस्पताल इलाज हेतु ले गए। जहां चिकित्सक द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिए जाने के बाद मुहल्ले के लोंगो ने अस्पताल में समय पर उचित इलाज न किये जाने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा मचाया। अस्पताल में कार्यरत फार्मसिस्ट मनोज कुमार और एंबुलेंस चालक नवल कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया। जबकि अस्पताल में तैनात महिला नर्सों के साथ बदसलूकी भी की। इस बाबत चिकित्सको ने बताया कि राधे लाल का पुत्र अमित पूर्व में ही मर चुका था। अस्पताल में उसे मृत घोषित करने के बाबजूद लोग उसे ऑक्सीजन लगाने और इलाज करने हेतु जोर दे रहे थे। उन्होंने बताया कि उपद्रवियों द्वारा मारपीट करने से घायल कर्मी मनोज कुमार की स्थिति गम्भीर बनी है। इसको लेकर सभी चिकित्सक व कर्मी इमरजेंसी सेवा को छोड़कर बेमियादी हड़ताल पर चले गए है।सदर अस्पताल उपाधीक्षक से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। घटना में शामिल बदमाशो के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने , अस्पताल में पुलिस बलों की स्थायी तैनाती करने , सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने आदि की मांग सिविल सर्जन से भी मिलकर की। उन्होंने कहा कि गत दो दिन पहले खुद को एसपी ऑफिस का कर्मी बताकर अस्पताल के गार्ड के साथ अभद्र व्यवहार करने तथा चिकित्सक डॉ अर्जुन प्रसाद के साथ भी अशोभनीय व्यवहार करने की घटना घट चुकी है।