राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा वितरित किए जा रहे हैं । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिन्दू परिषद और भाजपा के सदस्यों ने अब आम लोगों के बीच रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए 11 तत्वों से बने शुद्ध आयुर्वेद काढा का वितरण शुरू किया है । इस संबंध में सह जिला कार्यवाह अभय कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के कारण परेशान रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले गरीबों को पहले प्राथमिकता के आधार पर भोजन उपलब्ध कराया अब धीरे धीरे रोजगार लोगों को मिलना शुरू हो गया है । अब आम लोगों को स्वस्थ्य रखने एवं उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिए 11 तत्वों से बने काढा का वितरण शुरू किया गया है। बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री भाजपा संजय कुमार उर्फ कारु सिंह ने कहा कि प्रतेक दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में काढा पिलाने का कार्य किया जा रहा है । विश्व हिंदू परिसद के उपाध्यक्ष उपेन्द्र प्रेमी,अरुण भगत ने कहा कि स्वास्थ्य रहने के लिए काढा पिना जरूरी है लगातार 15 वे दिन काढा वितरित किए जा रहा है , मौके पर जिला व्यवस्था प्रमुख सुभाष बरविगहीया , दीपक कुमार, ,रोहित कुमार,रानाप्रताप नगर महामंत्री भाजपा,अरबिंद हरिओम, राजकुमार केसरी, संतोष कुमार बलराम आनन्द, राजकुमार अमन कुमार सहित अन्य स्वयंसेवक लगे हुए हैं ।