रालोसपा 27 मई को सभी जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी । सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अभियान समिति जितेंद्र नाथ ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला अध्यक्षों ,प्रदेश पदाधिकारियों विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय तथा स्थानीय नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगातार सप्ताह भर तक बैठक की गई। इसके बाद यह बात निकाल आयी हैं कि राज्य के गरीबों व मजदूरों की स्थिति खराब है, उनके रोजगार पर उत्पन्न संकट आ गया है,इघर प्रदेश मे चलाये जा रहे कोरिटीन सेंटरों के खराब हालात के कारण भी परेशानी हो रही हैं ।कुल मिलाकर कोरोना के इस संकट काल से निबटने में राज्य सरकार असफल रही हैं, इसके लिए सूबे के सीएम का इन मुद्दों पर ध्यान दिलाने के लिए 27 मई को दिन के 11बजे से 1बजे तक सभी जिला मुख्यालयों में पार्टी की से सांकेतिक धरना दिया जायेगा । इस दौरान शेखपुरा में जितेंद्र नाथ के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। इस दौरान पूर्ण रूप से सोशल डिसटेसिग का पालन किया जायेगा।