बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार शेखपुरा जिला के एसकेआर कॉलेज बरबीघा क्वारंटाइन सेंटर और प्रखण्ड क्वारंटाइन सेंटर घाटकुसुम्भा में ठहरे प्रवासी नागरिकों की हालात का जायजा लेने के उद्देश्य से स्थानीय जिला स्तर के अधिकारियों के साथ लगभग आधा घण्टे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग किया। विडियो कॉन्फ्रेन्सिंग से समय बरबीघा में डीएम इनायत खान और एसपी दयाशंकर एकसाथ उपस्थित थे। जबकि घाटकुसुम्भा में डीडीसी सत्येंद्र कुमार सिंह मौजूद थे। सीएम नीतीश कुमार ने दोनो क्वारंटाइन सेंटरों के जायजा लेने में 15 -15 मिनट का वक्त दिया। सीएम को मोबाइल के द्वारा सेंटर में रह रहे लोंगो को और सेंटर को दिखाया गया। इस दौरान सीएम ने सेंटर में रह रहे 4 -4 लोंगो से बातचीत भी की। उन प्रवासी मजदूरों से सेंटर में रहने के दौरान किसी तकलीफ या समस्या के बारे में भी पूछताछ किया। साथ ही दूर प्रदेशों से लौटने के बाद यहां किस तरह का रोजगार करने के इच्छुक है। इस बाबत एसपी दयाशंकर ने बताया कि सीएम जिला में इन मजदूरों के लिए रोजगार सृजन हेतु मंथन किया। इन प्रवासी मजदूरों को मनरेगा , गाड़ी , छोटे छोटे कुटीर उदयोग , जीविका आदि से जोड़ने पर जोर दिया। सीएम के भीसी को लेकर शनिवार की सुबह से सारे विभाग के जिला स्तर के अधिकारी एवम प्रखण्ड प्रभारी गण तैयारियों में जुटे थे।