शुक्रवार के दिन डीएम इनायत खान आदेश के आलोक में आज शेखपुरा जिला के एस के आर कॉलेज में क़ुरण्टाईन कैंप में सभी प्रवासी मजदूरों का डॉक्टर, फैजल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरबीघा के द्वारा मेडिकल चेकअप किया गया। इस केंद्र में 66 प्रवासी यहां भर्ती हैं ,किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 का लक्षण या संदिग्ध मरीज नहीं पाया गया।.कोरोना वायरस के रोकथाम के बारे में सभी उपस्थित प्रवासी मजदूरों को विस्तृत जानकारी सुलह कराई गई। साथ ही उन्हें सोशल डिस्टनसिंग का अनुपालन करने , मास्क लगाए रखने और हाथों की अच्छी तरफ साफ सफाई साबुन से करने की सलाह दी गई। उन्हें पुलिस , प्रशासन और चिकित्सक को इस विषम परिस्थिति में सहयोग करने की भी सलाह दी गई। उधर डॉक्टर महेंद्र कुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ,अरियरी की टीम के द्वारा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय बेलछी, प्लस टू हाई स्कूल बेलछी और उत्क्रमित उच्च विद्यालय हुसैनाबाद में में निर्वासित प्रवासी मजदूरों का हेल्थ चेकअप किया गया। कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए सभी प्रवासी मजदूरों को कई टिप्स दिया गया । उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सोशल डिस्टेंस .मास्क .सैनिटाइजर आदि का प्रयोग अवश्य करें।