नागरिकों से प्राप्त शिकायत के आधार पर उत्पाद विभाग ने नगर क्षेत्र के इंदाय मोहल्ले के सटे पहाड़ की तलहटी में छिपाकर रखे गए शराब की खोज की। उत्पाद विभाग के भारी-भरकम टीम द्वारा सघन छापामारी और खोज के बाद भी कुछ बरामद नहीं हो सका। इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि उत्पाद विभाग को स्थानीय नागरिकों द्वारा यह सूचना मिली थी बड़ी संख्या में शराब के कारोबारी पहाड़ की तलहटी में भारी मात्रा में शराब छुपा कर रखे हुए हैं। यहां से रात्रि में छुपे छुपे शराब लोगों के घरों पर पहुंचा जाता है। नागरिकों के सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक बिपिन कुमार, उतपाद दरोगा शिवेन्द्रकुमार आदि के नेतृत्व में सैप जवानों और उतपाद बलों ने नागरिकों द्वारा बताएं स्थानों की घंटों छानबीन की। बहुत से स्थानों पर मिट्टी खोदकर भी शराब बरामद करने का प्रयास किया गया। उसके बावजूद घंटों के मशक्कत के बाद भी यहां कुछ भी बरामद नहीं हुआ। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक बिपिन कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग नागरिकों के सभी सूचनाओं का सत्यापन करने में लगा है। लॉक डाउन के नियमों के अनुसार लोगों को घरों में रहने और शराब से दूर रहने की उन्होंने अपील की। उन्होंने आस-पास हो रहे शराब निर्माण कार्य और बिक्री को लेकर विभाग और पुलिस को सूचना देने की अपील की है।