उत्पाद विभाग राज्य मुख्यालय बिहार पटना के निर्देशों के आलोक में उत्पाद विभाग के द्वारा जिले के विभिन्न सड़क मार्गों पर शराब बरामदगी को लेकर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। इस बाबत उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशों के आलोक में जिले के शेखपुरा -लखीसराय मुख्य सड़क पर नीरपुर गांव के समीप कई दोपहिया और चार चकिया वाहनों की तलाशी ली गई। अभियान का नेतृत्व उत्पाद अवर निरीक्षक शिवेंद्र कुमार ने की। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान किसी भी वाहन से न तो शराब की बरामदगी हो सकी और न ही किसी की गिरफ्तारी। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन का नाजायज फायदा उठाकर शराब की खेप लाने ले जाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है।