बिहार राज्य के मुंगेर जिले से राजीव कुमार जी ने मुंगेर की आवाज के माध्यम से ग्रामीण जयंत पासवान जी से बातचीत कि। बातचीत के दौरान जयंत पासवान जी ने ईवीएम मशीन के सदुपयोग दुरुपयोग पर बात रखते हुए बताया कि ईवीएम मशीन का कई जगह पर खुद का उनका भी अनुभव है ,कि ईवीएम मशीन से दुरुपयोग बोट कम होता है। खासकर के ग्रामीण क्षेत्रों में जो ग्रामीण है, जब वोट डालने जाते हैं तो एक साथ में एक या दो से भी ज्यादा बटन दबा देते हैं. ऐसी स्थिति में बोर्ड की भी बर्बादी होती है लेकिन अगर पेपर से चुनाव होता है तो पढ़े-लिखे के साथ मूर्ख भी सही जगह पर लगाते हैं और उनको पता है कि हमने वोट दिया इसलिए बैलेट पेपर से ही चुना होता कि सभी को पता चले कि हमने की और सरकार बनने में जो जनता की भागीदारी होती है वह पूरी हो पाएगी।