बिहार राज्य के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड से ज्योति कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं, कि ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे खास बात यह नजर आती है, कि लोग यहाँ एक दूसरे का मदद करने में संकोच नहीं करते हैं। शायद यही वजह है कि शहर के मुकाबले गांव में एकता बनी हुई दिखती है। पर कुछ गांव के लोग ऐसे भी हैं जहाँ लोगों को शिक्षा के महत्व के बारे में कोई जानकारी नहीं है। लोग खेती और पशु पालन में ही अधिक ध्यान देते हैं। साथ ही अपने बच्चों को भी खेती करने के लिए प्रेरित करते हैं। और कम उम्र में अपनी बेटियों का विवाह कर देते हैं। वैसे में कुछ लोग होते हैं जो अपनी बेटियों को पढ़ाने के लिए शहर भेज देते हैं। अतः लोगों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया जाए तभी शिक्षित भारत की कल्पना सफल होगी।