बिहार राज्य के सारण जिला से अजय कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि आये दिन पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी से महगांई बढ़ती जा रही है।जो लोगो की जेब भारी करती जा रही है।इससे जहा एक तरफ आम जनता त्रस्त है वहीं छोटे व्यपारी भी परेशान है। विभिन्न आने जाने वालों स्थानों का किराया बढ़ गया है किसी रूट पर 6 रुपये की बढ़ोतरी हुई है ती कही कही पर किराया में 35 रुपये तक की बढ़तरो हुई है।अत : लोग बढ़ते आवागमन किराये से आर्थिक रूप से परेशान होते दिख रहे है।लोगो का कहना है कि अगर सरकार जल्द ही इस पर काबू नहीं करेगी तो आम जनता की रोजमर्रा की जिंदगी में अस्थिरता रहेगी और जेब खर्च पर अलग से असर पड़ेगा।