बिहार राज्य के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड से ज्योति कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वर्तमान का समय आद्योगिक समय है। हज़ारो - लाखो फैक्ट्रियां यहाँ हर ओर हर समय चलती है। इससे विकास एवं रोज़गार को बढ़ावा तो मिल रहा है , परन्तु साथ ही पर्यावरण को भी काफी नुक्सान पहुंच रहा है।ज्यादातर कल कारखानों में पर्यावरण के मनको का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।जिससे वायु प्रदुषण काफी हद तक बढ़ता जा रहा है। और बिमारियों के चपेट में आ रहें है। पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़िया भी इसके लिए बहुत हद तक जिम्मेवार है। सभी देशो के वैज्ञानिक जल , वायु और जमीं का प्रदुषण रोकने के लिए नित नए नए अविष्कार क्र रहें है। लें इसके साथ ही हम नागरिकों को भी प्रदूषण रोकने के लिए अपना कर्तव्य निभाना चाहिए