बिहार के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखण्ड से विजय कुमार जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बिहार में शिक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।जहां एक ओर विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है, तो वहीँ दूसरी ओर सरकारी राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। शिक्षकों को दूसरी योजनाओं में लगा दिया गया है इससे शिक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।शिक्षा विभाग की ओर से कई योजनाओं के संचालित किये जाने के बावजूद विद्यालयों में छात्रों की संख्या दिनों-दिन कम होती जा रही है और यह चिंता का विषय है।राज्य के इंटर स्कूलों में भी शिक्षकों की भारी कमी है। इन स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षा केवल नाम के लिए लिए जाते है। सरकार कई बार शिक्षकों की बहाली कर रही है, बावजूद शिक्षा के स्तर में बदलाव नहीं दिखती है। सरकार को शिक्षा विभाग में ध्यान देने की जरुरत है।