बिहार के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखण्ड से विजय कुमार जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बिहार में इन दिनों बालू खनन पर रोक लगा दी गयी है। इससे गृह निर्माण करने वालों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि कुछ बालू घाटों को चालू भी किया गया है। कहीं बालू मिल भी रहा है तो कई अधिक गुना दामों पर मिला रहा है। इससे अधिकतर माध्यम वर्गीय परिवारों का गृह निर्माण रुका हुआ है। भरष्टाचार के नाम पर सरकार ने बालू खनन पर रोक लगा दिया था। सरकार को बालू खुदाई का काम खनन विभाग के जिम्मे करना चाहिए, ताकि विभाग के ऊपर जिम्मेवारी हो। इससे विभाग के पदाधिकारी गलत काम करने से कतराते।ये ठेकेदारों संग भरषटाचार रूपी गंगा में डुबकी लगाते है।