बिहार के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड से विजय कुमार सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि सिकंदरा प्रखंड सहित पुरे जिले भर में सैकड़ों की संख्या में बिना वैध लाइसेंस के निजी क्लिनिक एवं नर्सिंग होम का संचालन मनमाने तरीके से हो रहा है।जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के उच्च पदाधिकारियों के लापरवाही के कारण झोलाछाप डॉक्टर फर्जी डिग्री लेकर बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर रोग से पीड़ित व्यक्तियों को ठगने के लिए हमेशा तत्पर रहते है।मालूम हो की जिन्हे अंग्रेजी का ठीक से ज्ञान भी नहीं है, वैसे-वैसे फर्जी डॉक्टर ऑपरेशन तक करते है।खासकर ग्रामीण इलाके में रहने वाले अनपढ़ लोग वैसे फर्जी डॉक्टर के चंगुल में फंस जाते है।और कम पैसे का लालच देकर मरीजों का ऑपरेशन कर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करते है।अक्सर इस तरह की घटनाये रोज समाचार पत्रों में आते रहती है।किन्तु इसपर प्रशासन का कोई खास ध्यान नहीं रहता है। इससे इस तरह के लोगो का मनोबल बढ़ जाता है और ऐसे कार्यों को अंजाम देते रहते है।