बिहार के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड से विजय कुमार सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि किसानों की आय यदि दोगुनी करने की सचमुच इच्छा शक्ति है, तो शासन को गंभीरता से सोचना होगा ।जबतक किसानो की आय नहीं जानी जाएगी, तबतक आय दोगुनी कैसे होगी।आज किसान क्यों इतने अधिक आत्महत्या कर रहे है।आज किसानो को हालत बहुत ज्यादा ख़राब है।किसान गले तक कर्ज में डूबे हुए है।सरकार को जानना चाहिए की तबतक प्रत्येक उत्पादन का लागत मूल्य में जोड़कर निर्धारित नहीं किया जायेगा हालात सुधरने वाले नहीं है।चाहे अनाज का मूल्य हो या सब्जियों का या फलों का हो। किसान अब निराश होने लगे है। अब अगर सरकार जल्द-से-जल्द कोई कदम नहीं उठाती है, तो परिणाम काफी विनाशकारी होंगे।