बिहार के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड से विजय कुमार सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है कि सिकंदरा प्रखंड के सभी चौदह पंचायतों में विभिन्न प्रकार के पेंशनरों का पेंशन सही ढंग से नहीं मिल पाने के कारण इनके बीच शंका बनी हुई है,लोग सोच रहे है की कहीं इनका पेंशन बंद तो नहीं हो गया। पहले पेंशन हर माह मिल जाती थी। किन्तु जैसे खातों के माध्यम से पेंशन देने की बात हुई है तब से पेंशन में काफी गड़बड़ी देखी जा रह है। किसी को दो से तीन बार मिल चूका है तो किसी को एक बार और किसी को आज तक नहीं मिल पाया है। पेंशनधारियों को लगातार बैंको का चक्कर लगाते देखा जाता है। पेंशनधारियों का कहना है की बुढ़ापे में वो बैंक का चक्कर लगाने में सक्षम नहीं है।लोगो का कहना है की बैंक का चक्कर लगाने से अच्छा तो पहले था जो गाँव में ही मिल जा रहा था। सरकार को इस पर विचार कर सुधार करने की जरुरत है।दोस्तों इनकी तरह आप भी कोई जानकारी या किसी विषय पर अपना विचार मोबाइल वाणी के साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारे निःशुल्क नंबर 08800984861 पर।