बिहार के जिला जमुई,प्रखण्ड सिकंदरा से विजय कुमार सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि सिकंदरा प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में समाजिक सुरक्षा पेंसन के अंतर्गत वृद्ध,विधवा सहित अन्य तरह के दिए जाने वाले पेंसन का भुकतान बीते करीब 2 साल से खाता में ट्रांसफर के नाम पर लंबित है।विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण सभी तरह के पेंसनधारी इंतिजार कर रहे है की कब उनके खातों में पेंसन की राशि आएगी।आज के समय में वृद्धजन अपने परिवारवालों से उपेक्षित रहते है।वृद्धों का इस बुढ़ापे में पेंसन एक मात्र सहारा माना जाता है।एक तो देश के सभी राज्यों से बिहार में पेंशन की राशि कम मिलती है और जो मिलती भी है वह समय से लोगों को नहीं मिल पाने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।इस बात को ध्यान में रखते हुए अधिकारीयों को इस काम को प्राथमिकता देनी चाहिए।