जिला जमुई प्रखंड सिकंदरा से विजय कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सबको शिक्षा मिले राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिलहो चुकी है ।बच्चो की शिक्षा से दोस्ती के लिए सरकारी प्रोत्साहन में मुफ्त किताबे ,पोशाक ,शिक्षण शुल्क माफ़ी ,छात्रवृति और मिड-डे -मिल और साइकिल मुख्य रूप से शामिल है।राज्य सरकार का मुख्य फलाफल ये है कि कक्षा एक से कक्षा आठ तक में दो करोड़ बच्चे नामाकिंत है।लेकिन इस वर्ष इन्हे ऐसा झटका लगा है जिसकी भरपाई करना इस सत्र में होना तो मुश्किल है।ये विडंबना ही है की दो करोड़ बच्चो को अर्धवार्षिक परीक्षा में शामिल होने के बाद भी पुस्तकें नहीं मिली है ।उनकी कमजोर नीव के लिए जवाबदेह कौन है।