जिला जमुई प्रखण्ड सिकंदरा से विजय कुमार सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि जिंदगी की भाग-दौड़ में प्रदूषण को हमने अपने जीवन का अंग बना लिया है।जो काफी नुकसानदेह है।इसी कारण अब हम कई तरह की बिमारियों का शिकार होने लगे है।मच्छर जनित रोग तो हर मौसम की कहानी बन गयी है। ऐसे में हम अगर इस बरसात के मौसम में एक पौधा ही लगायें तो आने वाले दिनों में हम प्रदुषण मुक्त हो सकते है।इसके साथ-साथ वृक्षों को काटने से भी बचें यह जानलेवा होगा।अगर अभी भी हम नहीं समझे तो वह दिन दूर नहीं जब हर व्यक्ति अपनी पीठ में ऑक्सीजन का सिलेंडर लादे घूमता रहेगा। सभी को पर्यावरण का महत्व बताने की जरुरत है।