जिला जमुई प्रखंड सिकंदरा से विजय कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की बाल विवाह और दहेज़ प्रथा पर रोक लगना चाहिए।मानवाधिकार के धरातल पर तलाक जैसे प्रथा को असंवैधानिक मानना एवं जीवन जीने के अधिकार को और अधिक सशक्त करता है।भविष्य में लोग इस बात का यकींन भी नहीं करेंगे की तीन बार तलाक बोल देने से स्त्री अपने पति के साथ रहने का अधिकार खो देती थी.वही सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से महिला सशक्तिकरण को फल मिलेगा क्योकि महिलाओं की आवाज को अब नहीं दबाया जा सकता है।मानव इतिहास में समय के साथ अनेक करवटें ली है जिसमे मानव ने अपने विवेक से नियंत्रण,अन्धविश्वाश और कुरीतियों का खात्मा किया है।ऐसे स्थिति में समाज में व्याप्त तमाम बुराइयों को समाप्त करने की प्रयास होनी ही चाहिए।इसलिए अब समय आ गया है कि मानव समाज को वंश देने वाले बाल विवाह और दहेज़ प्रथा के खिलाफ भी सख्त कदम उठाया जायेगा।